देहरादून : उत्तरजन टुडे द्वारा आयोजित सेंचुरियन क्लब कार्यक्रम में “पहाड़ कैसे हों आबाद?” विषय पर गहन विचार-विमर्श के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को उत्तरजन टुडे सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपनी जन्मभूमि से जुड़ाव बनाए रखे और उसके विकास में भागीदार बने। उन्होंने सकारात्मक पलायन को यथार्थ मानते हुए कहा कि फिर भी हर व्यक्ति को अपनी मिट्टी से मानसिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक रूप से जुड़ा रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा सीमांत गांवों को पुनः बसाने तथा ग्रामीण आजीविका के साधन सृजित करने के लिए लगातार योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार का उद्देश्य सिर्फ पलायन रोकना नहीं, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्थायी रोज़गार और महिला सशक्तिकरण के लिए सामूहिक सहभागिता को भी बढ़ावा देना है।
“मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई” – ताजबर सिंह जग्गी
विशिष्ट अतिथि ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि राज्य सरकार मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है और चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना एक प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए राज्यव्यापी छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
“पलायन रोकने में सामूहिक प्रयास अनिवार्य” – शैलेंद्र सिंह नेगी
ऋषिकेश नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पलायन को रोकने के लिए शहरी और ग्रामीण समाज को एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने भूमि बंदोबस्त एवं क्रय-विक्रय की पारदर्शिता को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता जताई और स्वच्छता में इंदौर मॉडल को उत्तराखंड में लागू करने का सुझाव दिया।
“भारत अब सामरिक रूप से आत्मनिर्भर” – जनरल नेगी
पूर्व ले. जनरल गंभीर सिंह नेगी ने कहा कि हालिया आतंकी घटनाओं के बाद भारत की रणनीतिक दृढ़ता और सैन्य आत्मनिर्भरता सिद्ध हो चुकी है। उन्होंने सिंधु घाटी की नदियों के जल के व्यवस्थित उपयोग हेतु नई रणनीति विकसित करने की आवश्यकता जताई।
“प्रकाशन की चुनौतियों को समझें” – योगेश भट्ट
राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने प्रकाशन क्षेत्र में सशक्त और प्रतिनिधि पत्रिकाओं की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि आरटीआई एक जनसशक्तिकरण का माध्यम है और इसका प्रभावशाली उपयोग जनहित के लिए अत्यंत आवश्यक है।
उत्तरजन टुडे सम्मान 2025 से सम्मानित विभूतियाँ:
◉ लाइफटाइम अचीवमेंट:
कर्नल (सेनि) राकेश कुकरेती
हवलदार बंशीधर इस्टवाल (1971 युद्ध नायक)
◉ शिक्षा क्षेत्र:
नमिता ममगाई (प्रिंसिपल, ओएनजीसी महिला पॉलिटेक्निक)
डॉ. उदय बलूनी, डॉ. प्रीति पांडे, डॉ. रचित गर्ग, डॉ. मारिषा पंवार
◉ पत्रकारिता:
सुरेंद्र डसीला
◉ उद्यमिता:
सुशील कुमार (गैस इंजीनियरिंग)
◉ संसाधन विकास:
संजय भार्गव (रीजनल चीफ, HUDCO)
◉ जनसंपर्क:
सुनील राणा
◉ गढ़भोज प्रोत्साहन:
द्वारिका प्रसाद सेमवाल
◉ डिजिटल क्षेत्र:
आकाश शर्मा
कार्यक्रम में ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल यदुवीर सिंह रावत, ले. कर्नल उमेश रावत, विपिन बलूनी (MD, बलूनी ग्रुप), निशांत थपलियाल (ITM चेयरमैन), राकेश बिजल्वाण (संपादक, विचार एक नई सोच), वरिष्ठ पत्रकार वर्षा सिंह, डॉ. सुधा रानी, डॉ. नूतन गैरोला, डॉ. उमा भट्ट, अनिल भारती (दूरदर्शन), संजीव सुद्रियाल (डीडी न्यूज़), संजय भार्गव (HUDCO) सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार वर्षा सिंह ने किया और उत्तरजन टुडे के संपादक पी.सी. थपलियाल ने पत्रिका की नौ वर्षों की यात्रा साझा करते हुए इसे सरकार और जनता के बीच सेतु बताया।