Kanpur : पुलिस ने ही लूट ली 50 किलो चांदी, थाने का SHO व SI गिरफ्तार
कानपुर : कानपुर देहात क्षेत्र से एक थानेदार व दरोगा ने वर्दी को दागदार करने वाला मामला सामने आ रहा है कानपुर देहात क्षेत्र के भोगनीपुर पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी से 50 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए हैं।
मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद थाने के एसएचओ व एक दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि एक हेड कांस्टेबल फरार होने में कामयाब हो गया है कानपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 मई को आगरा निवासी सर्राफा कारोबारी मनीष सोनी फतेहपुर से 50 किलो चांदी लेकर आगरा जा रहा था भोगनीपुर ऐसा क्यों भोगनीपुर एसएचओ अजय पाल सिंह व दरोगा चिंतन कौशिक और हेड कांस्टेबल रमाशंकर को मनीष के पीछे लगा दिया जिसके बाद उन्होंने औरैया बॉर्डर पर मनीष को रोक कर उसके पास 50 किलो चांदी लुट कर सभी आरोपी फरार हो गए थे।
पीड़ित ने अपने साथ हुई लूट की सूचना एसपी कानपुर और औरैया पुलिस को दी एसपी के आदेशानुसार एसओजी पुलिस ने आरोपी एसएचओ व दरोगा को गिरफ्तार कर एस एच ओ अजय पाल सिंह के सरकारी आवास से लूटी गई 50 किलो चांदी को बरामद किया गया है। जबकि उनका साथी हेड कांस्टेबल रमाशंकर मौके से फरार हो गया है।
सर्राफा कारोबारी के साथ हुई लूट के मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी कानपुर देहात बीजीटीएस मूर्ति भी बाइक पर सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और औरैया पुलिस की मदद की वहीं एडीजे जॉन आलोक सिंह ने तीनों आरोपियों को सस्पेंड कर आगे की कारवाई सुरु कर दी है।