
नई दिल्ली, 13 अगस्त 2025 (एजेंसी) — देश के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में मॉनसून एक बार फिर तेज़ हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में एक दर्दनाक हादसे में महिला और बच्चा बरसाती नाले में बह गए।
उत्तर प्रदेश में बाढ़ का असर बढ़ता जा रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, फिलहाल 37 जिलों के 1929 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं, जिनमें गोरखपुर, बलिया, आज़मगढ़ और बहराइच जैसे ज़िले सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।
दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी आज दिनभर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ जगहों पर तेज़ बौछारें पड़ने की संभावना है। बिहार के उत्तरी जिलों में भी भारी वर्षा का पूर्वानुमान है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है।
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदियों व जलभराव वाले क्षेत्रों के पास न जाने की सलाह दी है।



