राजस्थान: भीलवाड़ा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. भीलवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के धुमडास गांव में एक पत्नी ने अपना पति कम पढ़ा लिखा होने के कारण जहर देकर हत्या कर डाली. पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. भीलवाड़ा के सदर थाना प्रभारी उगमा राम ने बताया कि थाना क्षेत्र के धुमडास गांव निवासी नारायण गाडरी ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि तीन जून को रात 9:30 बजे उसके भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना गाड़ी ने जहर देकर मार दिया.
पुलिस ने मृतक की पत्नी वंदना उर्फ टीना को पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि दोनों की शादी आटा-साता प्रथा के तहत हुई थी. वंदना बी.ए की पढ़ाई कर रही थी, जबकि मदन कम पढ़ा लिखा था. मदन फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था. टीना मदन को इस वजह से पसंद नहीं करती थी. आटा-साटा प्रथा में लड़कियों की अदला बदली की जाती है. जैसे आटा-साटा कुप्रथा के चलते किसी लड़के की शादी किसी लड़की के साथ तय होती है तो लड़की की ओर से किसी लड़के की शादी दुल्हे की बहन से तय कर दी जाती है. इस प्रक्रिया को आटा-साटा प्रथा कहते हैं.