
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एनक्लूसिव अलायंस’ I-N-D-I-A की मुंबई में होने वाली बैठक में गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा। वहीं इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान होने की उम्मीद काफी कम है। जानकारी के मुताबिक गठबंधन का नया LOGO डिजाइन किया जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन की इस बैठक में 11 सदस्यों की कमिटी के नाम का ऐलान भी किया जाएगा।
वहीं कई राज्यों में सीटों के बंटवारे पर भी INDIA गठबंधन में बड़े नेताओ के बीच बातचीत संभव है। विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक 31 अगस्त और एक सितंबर को मुंबई में होने वाली है। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे ने इस बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को यहां महा विकास आघाड़ी के नेताओं की बैठक में हिस्सा लिया। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि एमवीए की बैठक में तैयारी से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
आयोजन समिति के प्रमुख कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने संवाददाताओं से कहा कि 31 अगस्त को होने वाली ‘इंडिया’ की बैठक के एजेंडे को राष्ट्रीय नेता अंतिम रूप देंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक का लक्ष्य सीटों का बंटवारा नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी को टक्कर देने की रणनीति बनाना है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री चव्हाण ने कहा, ‘‘ सीटों के बंटवारे जैसे सारे मुद्दे बातचीत के माध्यम से सौहार्द्रपूर्ण तरीके से हल कर दिये जाएंगे। यदि महा विकास आघाड़ी महाराष्ट्र में सफल हो सकता है तो यह देश में भी हो सकता है।’’