नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भारत और नेपाल की सीमा की सुरक्षा को लेकर बड़ी बात कही है। केपी शर्मा ओली चीन के करीबी माने जाते हैं और वह भारत के खिलाफ अक्सर जहर उगलते रहने के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने बुधवार को कहा कि नेपाल और भारत के लोगों को दोनों देशों के बीच मौजूद खुली सीमा से लाभान्वित होना चाहिए, लेकिन उन्होंने ‘‘अवांछित तत्वों’’ द्वारा इसके ‘‘दुरुपयोग’’ के प्रति आगाह किया। भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में नेपाल-भारत मैत्री सोसायटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए ओली ने भारत के लोगों और सरकार को शुभकामनाएं दीं।
ओली ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध प्राकृतिक रूप से पनपे हैं, जो साझा इतिहास, संस्कृति, धर्म एवं सामाजिक मूल्यों से पोषित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों देशों के लोगों को हमारे बीच मौजूद खुली सीमा से लाभ होना चाहिए, लेकिन साथ ही, हमें सावधान रहना चाहिए कि अवांछित तत्व खुली सीमा का दुरुपयोग न करें। बता दें कि नेपाल के रास्ते हाल ही में पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आ गई और वह नोएडा में सचिन के साथ रह रही है। सीमा हैदर के 4 बच्चे भी हैं। उसका कहना है कि वह सचिन के प्यार में नेपाल के रास्ते बगैर वीजा और पासपोर्ट के ही भारत पहुंच गई।