बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर किसी ने चाकू से हमला कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर ने सैफ अली खान से 1 करोड़ रुपये मांगे थे. जब सैफ उसे पकड़ने गए, तभी आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए. आरोपी ने सैफ की पीठ, हाथ, गर्दन और पैरों पर कुल 6 वार किए थे.
हमले के वक्त एक्टर के सबसे बड़े बेटे इब्राहिम अली खान अपार्टमेंट में ही मौजूद थे. वह तुरंत अपने घायल पिता को लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टरों ने सैफ अली खान की दो सर्जरी की है. फिलहाल वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस बीच मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है. एक हमलावर की तस्वीर भी जारी की गई है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.