देशफीचर्ड

हैदराबाद : केन्द्र ओर राज्य सरकार पर जमकर बरसे राहुल गांधी कहा पीएम मोदी मिले हुए हैं KCR

खबर को सुने

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज केंद्र के साथ तेलंगाना सरकार पर भी जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि मलिकार्जुन खरगे जी ने कहा कि संसद में जब भी बीजेपी कोई भी बिल लाती है, तो टीआरएस भी बीजेपी का समर्थन करती है. और अगर विपक्ष कोई मुद्दा उठा रहा होता है तो ध्यान बांटने के लिए टीआरएस के लोग कोई और मुद्दा उठाने लग जाती है. उन्होने कहा बीजेपी और टीआरएस एक साथ काम करते हैं.

इनकी गलतफहमी में मत आइये, क्योंकि आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर डायरेक्ट लाइन है नरेंद्र मोदी जी के साथ. यहां ये फोन उठाते हैं उधर मोदी जी फोन उठाते हैं. एक सेकेंड नहीं लगता. फिर मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को ऑर्डर देते हैं. आज ये करना है कल ये करना है. ओर फिर वो वही करते हैं जो मोदी जी उन्हे कहते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि मैं अब महीनों से चल रहा हूं. तेलंगाना में मुझे सात दिन हो गए, किसानों से मिल रहा हूं. मजदूरों से बात की है मैंने, युवाओं से बात की. हर दिन सात से आठ घंटे चलते हैं. पूरा दिन हम तेलंगाना के लोगों की आवाज सुनते हैं. हम कुछ कहते नहीं, भाषण नहीं देते हैं. कांग्रेस के नेता हर दिन जनता की आवाज सुनते हैं. 7 से 8 घंटे के बाद हम 15 से 20 मिनट के लिए अपनी बात रखते हैं.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज किसानों से बात करो, सीधा किसान कहता है कि किसान कितना भी काम कर ले, खेत में से उसको मुनाफा नहीं मिल सकता. ये सच्चाई है. 24 घंटा काम कर ले लेकिन उसके खेत से उसको मुनाफा नहीं मिलता. तेलंगाना औऱ बीजेपी की सरकार किसानों की कोई मदद नहीं करती. एमएसपी नहीं दिलवाती, कर्जा माफ नहीं करती. उल्टा तीन काले कानून लाई और जो किसानों का है वो उससे छीनने की कोशिश की. राहुल गांधी कहते है कि युवाओं से बात करो, मैं उनसे पूछता हूं पढ़ाई क्या की तो वह कहते हैं कि मैंने इंजीनियरिंग की, कोई कहता है एमबीबीएस किया लेकिन रोजगार किसी को भी नही मिलता है. इंजीनियर बताते हैं कि डिग्री लेने के बाद अब वो पिज्जा डिलवीर का काम करते हैं. जो हमने सपना देखा था वो पूरा नहीं हो पाया. पीएम कहते थे कि मैं हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा. पर आज कल नहीं बोलते हैं. ना आपके मुख्यमंत्री और ना ही आपके प्रधानमंत्री रोजगार पर बात करते हैं.

May be an image of 4 people, people standing, outdoors and crowd

May be an image of 5 people and people standing

May be an image of 6 people, people sitting, people standing, road and text that says "BỊG OE"

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button