उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर छेत्र में शनिवार तड़के बादल फटने की घटना हुई. जिले के माल देवता ( सरखेत गांव ) में आज तड़के 3 बजे बादल फटने की घटना हुई जिसकी सूचना पाकर राज्य आपदा प्रबंधन की टीम तुरन्त मौके पर पहुंची. SDRF टीम ने कहा, गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ लोगों ने पास ही के एक रिसॉर्ट में शरण ली है. उधर थानो छेत्र में भी सॉन्ग नदी का जलस्तर बढ्ने से नदी के ऊपर बना पुल भी बीच से बह गया है। प्रसिद्ध तपकेश्वर महादेव मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने उफान पर है, प्राप्त जानकारी के अनुसार वहा कोइ जान-माल का नुकसान नहीं हुआ उधर जिला पौडी गढ़वाल के यमकेश्वर के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और यमकेश्वर के सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि खबर हैं । बताया जा रहा हैँ कि हेवल घाटी मे लोगो कि कार और कुछ घरो को भारी नुकसान हुवा हैँ यमकेश्वर मंदिर के आँगन में भी पानी आया है जिससे नुकसान कि खबर है वहीँ पन्यारी गदेरे में बादल फटने से काफी नुकसान होने क़ि सूचना मिल रही हैँ. कई लोगो के वाहन भी बह गए हैं
#WATCH | River Tamasa in spate near Tapkeshwar Mahadev temple in Dehradun following continuous rains in the area#Uttarakhand pic.twitter.com/Okxa0otY7N
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2022