
प्रवर्तन निदेशालय कि टीम आज सुबह रांची में प्रेम प्रकाश के ऑफिस/घर ओर रांची सहित झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी कर रही है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार रांची के अरगोड़ा चौक के समीप वसुंधरा अपार्टमेंट के 8वें तल्ले पर भी प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची है. यहां प्रेम प्रकाश के दफ्तर में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गयी है.