
देहरादून :पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा अंजाम दिए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में गर्व और संतोष की लहर है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस कार्रवाई पर खुशी जाहिर करते हुए इसे “आतंकिस्तान के खिलाफ भारत की निर्णायक कार्यवाही” बताया।
सीएम धामी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा:
“आतंकियों और उनके आकाओं की बर्बादी का सबूत… जय हिंद!”
भारतीय सेना का करारा जवाब
भारतीय सेना ने मंगलवार रात और बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिज्बुल मुजाहिदीन जैसे आतंकी संगठनों के केंद्र निशाने पर रहे।
90 से ज्यादा आतंकियों के ढेर होने की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर में अब तक 90 से अधिक आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। मुरिदके में अकेले 30 आतंकी मारे गए हैं। बाकी कैंपों में भी बड़ी संख्या में आतंकियों का सफाया किया गया है। ये तमाम ठिकाने आतंकी घुसपैठ और प्रशिक्षण के प्रमुख केंद्र थे।
खुफिया जानकारी के आधार पर हुआ अटैक
सूत्रों के अनुसार, इस एयर स्ट्राइक में:
-
जैश-ए-मोहम्मद के 4 कैंप
-
लश्कर-ए-तैयबा के 3 ठिकाने
-
हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 अड्डे तबाह किए गए हैं।
“शौर्यं तेजः संयमश्च, यत्र भारतसैनिका:।
विजयं तेषु नित्यं स्यात्, जयतु भारतमाता॥”जहाँ भारत की सेना है, वहाँ शौर्य, तेज और अनुशासन है। उन्हें सदा विजय प्राप्त हो — भारत माता की जय🇮🇳#OperationSindoor pic.twitter.com/Jz4K8eiLqM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) May 6, 2025
देशभर में इस कार्रवाई को लेकर जनता और राजनेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। खासकर पहलगाम हमले के बाद उपजे जनाक्रोश को देखते हुए, यह ऑपरेशन आम नागरिकों की भावना के अनुरूप माना जा रहा है।
सीएम धामी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर भी लिखा:
“भारत की वायुसेना और सेना के शौर्य को शत् शत् नमन! ऑपरेशन सिंदूर से आतंक के अड्डों पर विनाशकारी प्रहार हुआ है। यही है नया भारत – आतंक का मुँहतोड़ जवाब!”