
हरिद्वार। घर में घुसकर भगवान की मूर्तियां चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से चुरायी गयी मूर्तियां भी बरामद हुई है। आरोपी शातिर किस्म का चोर है जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल की हवा खा चुका है।
जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह निवासी सिद्धार्थ एंक्लेव रामनगर ने कोतवाली गंगनहर में तहरीर देकर बताया गया कि अज्ञात चोर ने उनके घर में घुसकर मंदिर में रखी दो चांदी की मूर्ति (लक्ष्मी व गणेश) तथा एक पीतल की मूर्ति (लक्ष्मी व गणेश) की चोरी कर ली गयी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम को देर रात सूचना मिली कि इस चोरी में शामिल चोर क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान शक्ति विहार अंडर पास के पास पहुंची तो उन्हे देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा कर इस व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम रोहित पुत्र बबलू निवासी नई बस्ती रामनगर बताया और अपनी गलती की माफी मांगते हुए बताया कि मेरे पास चुराई हुई भगवान गणेश और लक्ष्मी की मूर्तियां हैं जिसे मैंने रामनगर सिद्धार्थ एनक्लेव से एक घर के अंदर से चुराया था जिसे मैं बेचने के लिए ले जा रहा था कि आपने पकड़ लिया। इए व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो तलाशी से एक गणेश और एक लक्ष्मी की गोल्डन रंग की अष्टधातु (पीतल) की मूर्ति और एक लक्ष्मी और एक गणेश (सफेद धातु) की मूर्ति मिली। जिस पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहंा से उसे जेल भेज दिया गया है।