बांग्लादेश में अंतरिम सरकार संकट में, मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने को मजबूर

ढाका, 23 मई 2025: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के बीच आम सहमति न बनने और लगातार बढ़ते दबाव के कारण यूनुस के लिए सरकार चलाना मुश्किल होता जा रहा है।
बीबीसी बांग्ला सेवा की रिपोर्ट के अनुसार, छात्र नेतृत्व वाली नेशनल सिटिजन पार्टी (NCP) के प्रमुख निहद इस्लाम ने बताया कि यूनुस ने उन्हें स्पष्ट किया है कि जब तक राजनीतिक दल एक कॉमन ग्राउंड पर नहीं पहुंचते, वे अपना कार्यभार निभाने में असमर्थ हैं। निहद इस्लाम ने कहा कि उन्होंने यूनुस से देश की सुरक्षा और भविष्य के लिए मजबूत बने रहने की अपील की है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि यदि राजनीतिक दल सहयोग नहीं करेंगे तो इस्तीफा देने के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं रहेगा।
पिछले कुछ महीनों में बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल तेज हो गई है। 2024 में छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के बाद यूनुस को अंतरिम सरकार का प्रमुख बनाया गया था। उस दौरान सेना ने विद्रोह को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई नहीं की। सेना ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सुरक्षित भारत भेजने में भी मदद की।
हालांकि, अब सेना प्रमुख जनरल वाकर-उज-जमान ने देश की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई है और दिसंबर 2025 तक चुनाव कराने की जरूरत पर बल दिया है। इसके साथ ही यूनुस और सेना के बीच रिश्तों में खटास की खबरें भी सामने आ रही हैं।
राजधानी ढाका में विपक्षी दलों, खासकर बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के बड़े पैमाने पर प्रदर्शन जारी हैं, जो चुनाव की तारीख घोषित करने और सरकार पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं। बीएनपी ने कैबिनेट से कुछ सलाहकारों को हटाने की भी मांग की है।
फिलहाल मोहम्मद यूनुस पेरिस में ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हैं, लेकिन जल्द ही बांग्लादेश लौटने की संभावना है। राजनीतिक संकट के बीच देश की अंतरिम सरकार की स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं।