
जम्मू में डीजी जेल हेमंत लोहिया की हत्या के मामले में 23 वर्षीय नौकर को पकड़ने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने रात भर तलाशी अभियान चलाया.
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त यासिर से पूछताछ शुरू कर दी गई है. रामबन ज़िले के कान्हाचक इलाके में यासिर की गिरफ़्तारी हुई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, यासिर लोहार रामबन ज़िले के हाल्ला धांडरथ गांव के रहने वाले हैं.
डीजी हेमंत लोहिया का शव सोमवार रात जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित उनके घर से बरामद हुआ था. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि ये हत्या का मामला है.