सदियों से तिरूवल्लुवर द्वारा सिखाई गए बुद्धिमत्ता और जीवन की शिक्षा ने एक पवित्र जीवन का मार्ग दिखाया है-अमित शाह

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं
सदियों से तिरूवल्लुवर द्वारा सिखाई गए बुद्धिमत्ता और जीवन की शिक्षा ने एक पवित्र जीवन का मार्ग दिखाया है
अमित शाह ने कामना की, कि तिरुवल्लुवर दिवस देश के युवाओं के मन में उनकी पुस्तकों को पढ़ने के लिए रुचि पैदा करे
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तिरुवल्लुवर दिवस के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। ट्वीट के माध्यम से श्री अमित शाह ने कहा कि सदियों से संत तिरूवल्लुवर द्वारा सिखाई गई बुद्धिमत्ता और जीवन की शिक्षा ने एक पवित्र जीवन का मार्ग दिखाया है।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कामना की, कि तिरुवल्लुवर दिवस देश के युवाओं के मन में उनकी पुस्तकों को पढ़ने के लिए रुचि पैदा करे।
On Thiruvalluvar day, I extend my warm greetings to everyone. For centuries after centuries, the divine wisdom and life lessons taught by Thiruvalluvar guided the path to a pious life. May this day unleash a nationwide renewed interest in reading his books among the youth.
— Amit Shah (@AmitShah) January 16, 2023