विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की एंट्री ने प्रदेश में पहले ही राजनीति में हलचल मचा दी है। वहीं अब भाजपा के एक विधायक द्वारा सनसनीखेज दावा किया गया है, जिससे माहौल और भी गरमा गया है।
10 मार्च को नतीजे निकलेंगे से पहले ही उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ का शुरू हो गया है। राज्य के बड़े राजनीतिक दल अपने-अपने हिसाब से अपनी सरकार बनाने की जुगत में जुट गए हैं। इस बीच नेताओं कई नेताओ के बयान आने शुरू हो गए हैं वही ताजा आंकड़ों से अभी तक कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी तो दूसरी तरफ निर्दलीयों और छोटे दलों पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।
बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने तो यहाँ तक दावा कर दिया ,की भाजपा के संपर्क में कांग्रेस के कई प्रत्याशी हैं
भाजपा के बदरीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट ने यह सनसनीखेज दावा किया है। कि कांग्रेस के कई प्रत्याशी जो जिताऊ है वे उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और जरूरत पड़ने पर इन सभी को पार्टी में लाया जाएगा। उनका यह दावा राजनीतिक रूप से बेहद बड़ा है। क्योंकि राज्य में कुछ ही दिनों बाद चुनावी परिणाम आने वाले हैं।
ऐसे में अगर विधायक महेंद्र भट्ट की बातों में थोड़ी सी भी सच्चाई है तो कांग्रेस बड़ी परेशानी में आ सकती है। दरअसल, महेंद्र भट्ट ने कहा है कि देश को कांग्रेस मुक्त बनाने की मुहिम भाजपा चला रही है। इस मुहिम में जो भी कांग्रेस के नेता जुड़ना चाहते हैं, उनको जोड़ा जा रहा है। यही नहीं सर्वे के आधार पर जो जीतने वाले प्रत्याशी हैं। उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, ताकि बहुमत में आने वाली भाजपा सरकार को और भी ताकतवर बनाया जा सके।