जन्माष्टमी पर मौसम का मिज़ाज: कई राज्यों में बारिश का कहर, मुंबई-उत्तराखंड में अलर्ट, हिमाचल में 21 अगस्त तक राहत नहीं

नई दिल्ली। जन्माष्टमी के पावन पर्व पर देशभर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल है, लेकिन मौसम ने इस उत्सव में चिंता भी जोड़ दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल और मुंबई तक कई राज्यों में बारिश के अलग-अलग स्तर के अलर्ट जारी किए हैं। कहीं ऑरेंज तो कहीं रेड अलर्ट जारी कर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।
दिल्ली-एनसीआर: थोड़ी राहत लेकिन बरकरार है बारिश का खतरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर (Weather Rain Update) में शनिवार सुबह हल्की राहत महसूस की गई। आसमान में बादल तो छाए हैं, लेकिन बूंदाबांदी की खबर नहीं आई। हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिन में हल्की बारिश हो सकती है। अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और एक-दो बार बरसात भी हो सकती है। तापमान की बात करें तो अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
उत्तराखंड: देहरादून-नैनीताल में ऑरेंज अलर्ट
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, पौड़ी और चंपावत जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। बिजली गिरने की भी आशंका व्यक्त की गई है। प्रशासन ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सतर्क रहने की सलाह दी है।
उत्तर प्रदेश: पश्चिमी जिलों में भारी बारिश का खतरा
उत्तर प्रदेश भी इस वक्त बारिश से बेहाल है। शनिवार को पश्चिमी यूपी में कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 17 और 18 अगस्त को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में हल्की बारिश होगी। वहीं, 19-20 अगस्त को पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश की संभावना है।
राजस्थान: 22 जिलों में अलर्ट, 11 जिलों में भारी बरसात की चेतावनी
रेगिस्तान का राज्य राजस्थान भी इस बार बारिश से अछूता नहीं है। IMD ने राजस्थान के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 7 जिलों — बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, बूंदी, प्रतापगढ़, झालावाड़ और सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं 4 जिलों — राजसमंद, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और भीलवाड़ा में भारी से भारी बारिश का अनुमान है।
मुंबई: जलभराव और ट्रैफिक जाम, रेड अलर्ट जारी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एक बार फिर बारिश से जूझ रही है। देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया है। सड़कों पर जलभराव की वजह से ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। IMD ने मुंबई के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि आवश्यकता न होने पर घर से बाहर न निकलें। बीएमसी और प्रशासन ने आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा है।
हिमाचल प्रदेश: बादल फटने के बाद बढ़ा खतरा, 21 अगस्त तक राहत नहीं
हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिनों से बारिश तबाही मचा रही है। शिमला और किन्नौर जिलों में हाल ही में बादल फटने से जन-धन की भारी क्षति हुई थी। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य में 21 अगस्त तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी। आज चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी ढलानों पर भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है।
जन्माष्टमी पर जहां देश भक्ति और आस्था से सराबोर है, वहीं मौसम का बदलता मिज़ाज लोगों की चिंता बढ़ा रहा है। भारी बारिश और बाढ़ का खतरा कई राज्यों पर मंडरा रहा है। ऐसे में प्रशासनिक सतर्कता और नागरिकों की सावधानी ही सुरक्षा की गारंटी है।