
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में वामपंथी संगठनों ने बाजी मार ली है और आरएसएस से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बड़ा झटका लगा है। चार साल के अंतराल के बाद हुए चुनावों में अखिल भारतीय छात्र संघ (एआईएसए) के धनंजय ने 2,598 वोट हासिल करके जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद का चुनाव जीता। वहीं एबीवीपी के उमेश सी अजमीरा ने 1,676 वोट हासिल किए। नवनिर्वाचित जेएनयू अध्यक्ष धनंजय ने कहा, ‘यह छात्रों की जीत है”।
#WATCH | Newly elected JNU President Dhananjay says, "…If there is anyone who has fought against fee hike it is the Left. It is the Left that has ensured a hostel for all and for that, the students have shown their trust in us…" pic.twitter.com/pelTVCeKeZ
— ANI (@ANI) March 25, 2024
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अविजीत घोष ने एबीवीपी की दीपिका शर्मा को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। वाम समर्थित बीएपीएसए उम्मीदवार प्रियांशी आर्य ने एबीवीपी के अर्जुन आनंद को हराकर महासचिव पद जीता। बता दें कि चुनाव समिति द्वारा वामपंथी संगठनों की उम्मीदवार स्वाति सिंह का नामांकन रद्द किए जाने पर वामपंथी संगठनों ने अपना समर्थन प्रियांशी आर्य को दिया था। संयुक्त सचिव पद पर वामपंथी संगठनों के उम्मीदवार मोहम्मद साजिद ने एबीवीपी के गोविंद को हराकर जीत हासिल की।