Uttrakhand : दर्दनाक हादसा! खाई में गिरी भिलंगना क्षेत्र में शोक संवेदनाएं जताकर लौट रहे लोगों की कार, 5 की मौत
Tragic accident: car of people returning after condoling fell into a ditch in Bhilangana area, 5 died

टिहरी: टिहरी जनपद के भिलंगना विकासखंड से आज एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है, जहां सेंदुल-पटूड़गांव मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार के खाई में गिरने से उसमें सवार 5 लोगों की जान चली गई। बताया गया कि ये लोग रिश्तेदार के गांव शोक संवेदनाएं जता कर वापस लौट रहे थे कि इसी बीच स्वयं दुर्घटना का शिकार हो गए। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पट्टी नैलचामी के होल्टा गांव के 5 लोग भिलंगना प्रखंड के मयकोट गांव में अपने एक रिश्तेदार के यहां गए हुए थे, जहां उनके किसी परिचित्त की मौत हो गई थी। बताया गया कि वहां अपनी शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वे लोग अपनी अल्टो कार से वापस लौट गए। जैसे ही वे सेंदुल-पटूड़गांव मोटमार्ग में कोठियाडा के पास पहुंचे कि तभी अचानक उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और खाई में जा गिरी। इस हादसे में चार महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई।
घनसाली तहसील प्रशासन की सूचना पर थाना घनसाली पुलिस टीम, 108 एंबुलेंस सेवा और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिये घटनास्थल पहुंच गई हैं। हालांकि तब तक ग्रामीणों ने रेस्क्यू करने का मोर्चा संभाला हुआ था।