उत्तराखंडशिक्षा

उत्तराखंड: स्कूल ड्रेस और किताबों पर बढ़ी महंगाई, कॉपियां और भी हुई पतली

Uttarakhand: Inflation increased on school dress and books, copies became even thinner

खबर को सुने

 

Uttarakhand: Inflation increased on school dress and books, copies became even thinner

उत्तराखंड में अभिभावकों के लिए हर साल महंगाई के बोझ तले पढ़ाई परेशानी का सबब बन कर आती है और इस बार भी शैक्षणिक सत्र 2023- 24 के लिए बच्चों को स्कूलों में प्रवेश कराने को लेकर अभिभावकों में भागदौड़ शुरू हो गई है। बच्चों के दाखिले के साथ ही स्कूल अभिभावकों को किताबों की सूची, स्कूल ड्रेस का कलर, जूते मोजे का डिजाइन तक की लिस्ट उपलब्ध कराता है जिसे अभिभावक चिन्हित दुकान पर जाकर खरीदता है।

दिन प्रतिदिन महंगाई को देख कीमतों में इस बार 5 फ़ीसदी तक इजाफा हुआ है जबकि यह शुरुआती दौर है। स्कूल ड्रेस और किताबें तो महंगी हुई ही है। साथ ही कॉपीया भी पतली होने लगी है। ऐसे में बेचारा अभिभावक बच्चों की पढ़ाई के चलते अपने बजट को संतुलित करने में ही साल लगा देता है। इन सब परेशानियों के इधर अभी प्राइवेट स्कूलों की फीस भी अभिभावकों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है।

1 अप्रैल से लगने वाले नए शिक्षण सत्र में जाहिर सी बात है की फीस फिर से अभिभावकों को टेंशन में डालेगी हालांकि लगातार सरकार से निजी स्कूलों की फीस को नियत करने की मांग लंबे समय से उठती रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button