Uttarakhand : सीएम के सुरक्षा गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या, बैरक में मिला शव। जानिए मामला
सुरक्षा गार्ड का शव सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में मिला है।प्रमोद पौड़ी जिले का निवासी था।
उत्तराखंड में सीएम धामी के सुरक्षा गार्ड ने खुद को ही गोली मार ली है।
घटना साढ़े तीन बजे की है,जहां सीएम धामी के सुरक्षा गार्ड जिनका नाम प्रमोद रावत हैं,उन्होंने सरकारी राइफल से अचानक खुद को ही गोली मार ली है । वह 40वीं बटालियन पीएसी का सिपाही था।
सुरक्षा गार्ड का शव सीएम आवास और राजभवन के बीच में बनी बैरक में मिला है।प्रमोद पौड़ी जिले का निवासी था।
मीडिया रिपोर्ट से जो बातें निकल कर सामने आई है उसके अनुसार बताया जा रहा है कि उसके घर में भागवत थी । जिसके लिए वह लगातार छुट्टी की अपील कर रहा था। छुट्टी नहीं मिली तो उसने खुद को ही गोली मार ली।
लेकिन एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार ने मीडिया से बताया कि जहां तक जवान को छुट्टी न मिलने का प्रश्न है तो उसने छुट्टी 16 जून से आगे के लिए आवेदन दिया था जिसमें अभी समय है ।
जवान आर्थिक रूप से और पारिवारिक रूप से भी संपन्न है और कल ही इसके परिजन भी इससे मिलकर वापस लौटे हैं ।
अब मौत के कारणों का यह पता लगाया जा रहा है कि क्या या सुसाइड है या एक्सीडेंटल डेथ है।
देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल प्रमोद रावत ने की खुदकुशी।
बैरक में खुद को गोली मारकर की खुदकुशी।
सीएम आवास से राजभवन के बीच बने बैरक में रहता था मृतक।
बड़े अधिकारी मौके के लिए हुए रवाना…