हिमाचल प्रदेश में सब्सिडी अनियमितता मामले में उत्तराखंड के उद्यान निदेशक डॉ एचएस बवेजा पर चार्जशीट जारी की गयी है आपको बता दें कि जब बवेजा हिमाचल प्रदेश के उद्यान निदेशक थे तब उन पर आरोप है एक फ़रवरी 2016 से 19 सितम्बर 2017 के बीच हिमाचल प्रदेश के उद्यान निदेशक थे और उस दौरान शिमला के ठियोग में बालघर गावं में एक प्राइवेट कंपनी हिम एग्री फ्रेश प्राइवेट लिमिटेड को 6.93 करोड़ कि पहली क़िस्त जारी कि गयी थी यहाँ प्रोजक्ट 28 करोड़ रुपये का था और इस में 50 प्रतिशत सब्सिडी थी. आरोप है कि बवेजा ने सब्सिडी को जारी करने से पहले कि जाने वाली सयुंक्त निरीक्षण टीम कि कार्यवाही रिपोर्ट जमा नहीं करवाई उसके बाद बैंक पर दवाब बनाकर सब्सिडी जारी करने पर रोक लगा दी इस मामले में हिमांचल विजिलेंस ब्यूरो के स्तर पर भी जाँच चल रही हैं उधर हिमाचल के उद्यान सचिव अमिताभ अवस्थी ने बवेजा को 10 दिन में जवाब दाखिल करने का आदेश जारी किया किया है
उत्तराखंड में भी एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने भी मुख़्यमंत्री, मुख्य सचिव , एवं उद्यान सचिव को एक शिकायती पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने बवेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला कृषि मंत्री के संज्ञान में आया है
पौध प्रजातियों के मूल्य बढ़ाने और हिमाचल का चार्जशीट का मामला मेरे संज्ञान में लाये गए हैं और इन सारे मामलों में सचिव से रिपोर्ट ली जा रही हैं ” – गणेश जोशी कृषि मंत्री उत्तराखंड सरकार