
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने नाराज चल रहे टीएस सिंह देव को बघेल सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी है. इस जिम्मेदारी के बाद उपमुख्यमंत्री टी.एस.सिंह देव ने ढाई ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर दिए गए आश्वासन संबंधी चर्चा को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह चर्चा केवल मीडिया की देन थी. टी.एस.सिंह देव ने ने कहा, “मैंने कभी ढाई-ढाई साल के लिए बारी बारी से मुख्यमंत्री पद के बारे में बात नहीं की. यह केवल मीडिया की उपज थी।”
आपको बता दें कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने बुधवार को राज्य के मंत्री टी.एस.सिंह देव को उप मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान किया गया. चार महीने के लिए उपमुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कटाक्ष पर सिंह देव ने कहा कि एक दिन के लिए भी दी गई जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने हालांकि यह भी कहा, “देर आए दुरुस्त आए.” राज्य में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सिंह देव को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर कहा था कि प्रदेश में चुनावी हार को भांपते हुए कांग्रेस पार्टी ने यह दांव खेला है. इसी साल के आखिर में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं.