पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है हमारी पार्टी की सरकार राज्य में आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. भगवंत मान ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार जल्द ही राज्य में 100 और आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करेगी. भगवंत मान ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कामकाज का जायज़ा लेते हुये कहा कि सरकार राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य व्यवस्था को आम आदमी के लिए उपलब्ध करना चाहती है.
पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक 664 आम आदमी क्लीनिक लोगों को समर्पित किये हैं, जहां 84 जरूरी दवाएं और 40 से अधिक टेस्टों की सुविधा मुफ्त करवा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में 100 और क्लीनिक खोले जाएंगे, आम लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. CM मान ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक राज्य में स्वास्थ्य देखभाल ढांचे को मजबूत करने में वरदान साबित हो रहे हैं.