तेलंगाना : हाईकोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दी
साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है. उन्हें फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया था. लोअर कोर्ट ने एक्टर को 14 दिनों की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा था. इस फैसले को एक्टर ने तेलंगाना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी. अल्लू अर्जुन को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कहा, “वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता.
तेलुगू मेगास्टार अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि वह 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर पर बिना बताए पहुंचे थे. उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो गई थी. ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान भगदड़ मच गई. एक-दूसरे पर गिरने से कई लोग जख्मी हो गए थे. जबकि एक महिला की दबने से मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अधिकारियों ने संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, एक्टर अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया था.