
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टाटा स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या कर दी गई. हत्या के बाद शव साहिबाबाद क्षेत्र के राजेंद्र नगर इलाके में नाले में फेंक दिया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू की. घटना शालीमार गार्डन इलाके की है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात 40 वर्षीय विनय त्यागी घर के पास घायल अवस्था में पड़े मिले. उन्हें उनके परिवार के सदस्य अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को सुबह घटना की जानकारी मिली. त्यागी एक निजी फर्म में काम करते थे. शुक्रवार शाम विनय अपने ऑफिस से घर लौट रहे थे, उसी दौरान उन पर हमला किया गया. विनय त्यागी ने अपनी मोबाइल लोकेशन अपनी पत्नी को भेजी थी और राजेंद्र नगर मेट्रो स्टेशन से रिसीव करने को कहा था. जब पत्नी मेट्रो स्टेशन पहुंची तो त्यागी वहां नहीं मिले. कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला. एसीपी ने बताया कि परिवार के लोगों का कहना है कि त्यागी का मोबाइल और लैपटॉप गायब है.