
झारखंड: रांची में बदमाशों ने पुलिस और प्रशासयन को खुली चुनौती देते हुए डबल मर्डर को अंजाम दिया है. यह वारदात पंडरा ओपी थाना क्षेत्र में देवी मंडप रोड स्थित डैम साइड मोहल्ले की है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान बिरसा उरांव और उसकी पत्नी सोनी मुंडा के रूप में हुई है. बिरसा खुद एक आपराधिक प्रवृति का था और पिछले दिनों रेप व हत्या के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल गया था. डेढ़ महीने पहले ही उसे जमानत मिली और वह जेल से छूट कर आया था.
आशंका है कि बदमाशों ने पुरानी रंजिश में उसकी हत्या को अंजाम दिया है. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन नाकाबंदी शुरू कर दी गई है. रांची के एसपी सिटी राजकुमार मेहता के मुताबिक इस डबल मर्डर के आरोपियों की गिरफ्तारी और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी ने अपना काम भी शुरू कर दिया है. संदिग्ध आरोपियों के ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई हो रही है. उम्मीद है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया जाएगा.