
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को मालदीव, अंगोला और बेलारूस के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें की, जिस दौरान उन्होंने उनके साथ आपसी हितों और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने के मुद्दों पर चर्चा की. जयशंकर आज से शुरू हो रहे गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) के दो-दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कंपाला में हैं. उन्होंने मालदीव के अपने विदेश मंत्री मूसा ज़मीर के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर ‘स्पष्ट बातचीत’ की.
Met Maldives FM @MoosaZameer today in Kampala.
A frank conversation on 🇮🇳-🇲🇻 ties. Also discussed NAM related issues. pic.twitter.com/P7ResFlCaK
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 18, 2024
बैठक की एक तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, कंपाला में मालदीव के विदेश मंत्री मूसा जमीर से मुलाकात हुई. भारत-मालदीव संबंधों पर खुलकर बातचीत हुई. एनएएम से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. मंत्री ने कहा कि उन्होंने अंगोला के अपने विदेश मंत्री टेटे एंटोनियो के साथ ‘अच्छी मुलाकात’ की जिस दौरान उन्होंने भारत-अंगोला और भारत-अफ्रीका सहयोग के विस्तार पर चर्चा की.