Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
उत्तराखंडफीचर्ड

Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी का बड़ा ऐलान: ‘लखपति दीदी’ को ‘करोड़पति दीदी’ बनाने की दिशा में मिशन मोड पर काम शुरू

महिला सशक्तिकरण की नई इबारत, SHG उत्पाद होंगे सरकारी आयोजनों का हिस्सा | डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग से ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ बनेगा वैश्विक मंच

देहरादून, 4 अगस्त 2025: उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने राज्य की महिलाओं को ‘लखपति दीदी’ से ‘करोड़पति दीदी’ बनाने के लक्ष्य के साथ मिशन मोड में कार्य करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अब राज्य के सभी शासकीय कार्यक्रमों और आयोजनों में केवल महिला स्वयं सहायता समूहों (SHG) द्वारा निर्मित उत्पादों का ही उपयोग किया जाएगा।

वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस संवाद में मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न विकासखण्डों की लगभग 5 लाख महिलाओं से जुड़ी 68 हजार स्वयं सहायता समूहों के साथ सीधा संवाद किया। उन्होंने महिलाओं से समूहों के संचालन, उत्पाद निर्माण, विपणन, आमदनी व चुनौतियों की जानकारी ली और सुझाव भी आमंत्रित किए।


ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया संबल, जिलाधिकारियों को दिए विशेष निर्देश

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे महिला SHG से जुड़ी बहनों के लिए ग्रोथ सेंटरों में प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था करें। इसके अलावा, SHG उत्पादों की क्वालिटी कंट्रोल, बेहतर पैकेजिंग और डिजिटल मार्केटिंग को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि SHG उत्पादों को ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ और ‘Hilans’ जैसे अंब्रेला ब्रांड्स के साथ जोड़ा जाए, ताकि राज्य के पारंपरिक उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में पहुंचाया जा सके।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “महिलाएं उत्तराखंड की आर्थिक और सामाजिक क्रांति की सबसे बड़ी संवाहक हैं। हमें उन्हें सिर्फ आत्मनिर्भर नहीं, बल्कि आर्थिक नेतृत्वकर्ता के रूप में तैयार करना है।”


‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ ने रच दिया इतिहास

मुख्यमंत्री ने बताया कि 2023 में रक्षाबंधन के अवसर पर शुरू की गई ‘मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना’ के अंतर्गत महिला SHG समूहों ने 27 हजार से अधिक स्टॉल लगाकर 7 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री की। इसके तहत 13 जिलों में 33 नैनो पैकेजिंग यूनिट, 17 सरस सेंटर, 3 राज्य स्तरीय विपणन केंद्र, 8 बेकरी यूनिट, और चारधाम मार्गों पर अस्थायी आउटलेट्स का संचालन भी शुरू किया गया है।

देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर केंद्र सरकार की ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ योजना के तहत महिला SHG उत्पादों की बिक्री हेतु विशेष केंद्र स्थापित किए गए हैं।


“आपका ये भाई और बेटा हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा”: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने महिलाओं को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार और वे स्वयं “आपका ये भाई और बेटा” के रूप में उनके अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करते रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वदेशी अपनाओ’ आह्वान का स्मरण कर महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वदेशी उत्पादों के निर्माण व उपयोग को बढ़ावा दें।


बैठक में राज्य स्तर के अधिकारी और 95 विकासखंडों से SHG समूह हुए शामिल

इस वर्चुअल संवाद में प्रमुख सचिव आर.के. सुधांशु, अपर सचिव झरना कमठान, सभी जिलों के जिलाधिकारी, और 95 विकासखंडों से महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रतिनिधि महिलाएं मौजूद रहीं। बैठक का मुख्य उद्देश्य SHG नेटवर्क को एक व्यापक आर्थिक शक्ति में तब्दील करना था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724