उत्तराखंड में शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेल (नेशनल गेम्स) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मोदी एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं. आपको बता दें कि सीएम पुष्कर धामी ने पीएम मोदी को राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में आने का न्यौता दिया था. ऐसे में पीएम मोदी यहां आकर नेशनल गेम्स के उद्घाटन के साथ ही केदारनाथ और बदरीनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर तमाम अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
मुख्यमंत्री धामी ने एक बयान में कहा था कि नेशनल गेम्स के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों धामों (केदारनाथ और बदरीनाथ) में पुनर्निर्माण कार्यों के बारे में भी जानना चाहते हैं. सीएम धामी ने भी दिल्ली में मुलाकात के दौरान पीएम मोदी से आग्रह किया था कि राज्य सरकार उनका एक कार्यक्रम गंगोत्री के शीतकालीन स्थल मुखबा (मुखीमठ) में रखना चाहती है. अगर ऐसा हुआ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी शीतकालीन स्थल में जाकर दर्शन कर सकते हैं. जिससे एक बड़ा संदेश जाएगा और उत्तराखंड को पर्यटन में फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री मोदी करीब 6 घंटे तक उत्तराखंड में रहेंगे. जिसको लेकर तमाम अधिकारियों ने कमर कस ली है. पीएम मोदी के आगे क्या प्रजेंटेशन दिया जाना है, उसकी भी तैयारी में अधिकारी लगे हुए हैं.