Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724
Uncategorizedउत्तराखंडफीचर्ड

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल पहुंचे खुब्बापुर, राहुल गांधी की ओर से बच्चे को दिया मोहब्बत का पैगाम

मुज्जफरनगर: परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने खुब्बापुर गाँव पहुचकर अलतमिश के साथ हुई घटना पर आज बच्चे के घर पहुंचकर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी की ओर से बच्चे व परिवार को मोहब्बत का पैगाम दिया। उनियाल में कहा की मुजफ्फरनगर की घटना का जब से वायरल वीडियो देखा तो मन दुःखी था। इस घटना का तो वीडियो बन गया मगर अनगिनत घटनाएं ऐसी हैं जिनका हमे पता ही नही चलता। न जाने ये नफरत की राजनीति कब खत्म होगी । ऐसी घटना ह्रदय विदारक है,बच्चे हमारे देश का भविष्य है।

उनियाल ने बच्चे से पूछा कि आप बड़े होकर क्या करना चाहते हो तो वह मासूमियत से बोला कि मैं पुलिस बनना चाहता हूं और जनता की सेवा करना चाहता हूं । उन्होंने परिवार से कहा कि पूरा देश अलतमिश के साथ है । देश को नफरत नही मोहब्बत की जरूरत है । यही भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी का पैगाम रहा है । मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना – एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता । ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है।बच्चे भारत का भविष्य हैं – उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है ।

मुलाकात करने वालो में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, मेरठ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अवनीश काजला जी, मुज्जफरनगर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अब्दुल्ला आरिफ,सुमित,विकल ,डा जुनैद, अल्तमस त्यागी,रोहित चौधरी, शुभम चौधरी व शुभम काम्बोज मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Deprecated: htmlspecialchars(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home/u147495553/domains/thehillindia.com/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4724