
नई दिल्ली | पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद देश की संसद में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक मंगलवार को समाप्त हो गई। लगभग दो घंटे चली इस बैठक में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच अभूतपूर्व एकता देखने को मिली। कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “सरकार कोई भी एक्शन ले, विपक्ष उसका पूरा समर्थन करेगा।”
बैठक में भाग लेने के बाद संसद से बाहर आए राहुल गांधी ने कहा कि इस दुखद घटना की सभी दलों ने एक स्वर में निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर देशहित में एकजुट रहने का है।
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi says, “Everyone condemned the #PahalgamTerroristAttack. The opposition has given full support to the government to take any action.” pic.twitter.com/VOM80eiSuo
— ANI (@ANI) April 24, 2025
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी कल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। हमले के वक्त वे अमेरिका प्रवास पर थे, लेकिन हमले की सूचना मिलते ही उन्होंने अपना दौरा रद्द कर भारत वापसी का निर्णय लिया। आज संसद में हुई बैठक में भी उनकी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।
बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की, वहीं गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री और दलों के नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि बैठक में शांति बहाली, आतंकी नेटवर्क को ध्वस्त करने और सीमा सुरक्षा को लेकर गंभीर चर्चा हुई। खड़गे ने कहा, “हमने सरकार से आग्रह किया कि जम्मू-कश्मीर में स्थायित्व और विश्वास बहाली की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँ।”
#WATCH | Delhi: After attending the all-party meeting convened by the central government, Congress president Mallikarjun Kharge says, “Defence Minister Rajnath Singh chaired the meeting, Union Home Minister Amit Shah was also there. All parties condemned the… pic.twitter.com/NnVPZxRBAI
— ANI (@ANI) April 24, 2025
बैठक की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखा गया, जिसमें सभी नेताओं ने शहीदों और निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि दी। यह क्षण बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के लिए गहरी संवेदना और प्रतिबद्धता का प्रतीक था।
#WATCH दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की स्मृति में केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया। pic.twitter.com/iD9nW18XOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2025
सर्वदलीय बैठक में न केवल घटनाक्रम पर चर्चा हुई, बल्कि यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर पूरा देश एकजुट है। विभिन्न राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद, हर दल ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई में वे केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं।
#WATCH | Delhi | Union Home Minister Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, Union Minister and BJP national president JP Nadda, Union Minister Kiren Rijiju leave from the Parliament Annexe building after attending the all-party meeting.#PahalgamTerroristAttack pic.twitter.com/IOujeLNLdh
— ANI (@ANI) April 24, 2025