
ओडिशा विधानसभा चुनाव में हार के बाद बीजेडी के मुखिया और दो बार के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी नेता वीके पांडियन ने सक्रिय राजनीति से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस बार के चुनाव में बीजेडी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. राज्य में बीजेडी की हार के लिए पांडियन की काफी आलोचना भी हो रही है. वीके पांडियन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है. पांडियन ने कहा, “मेरा बचपन से IAS बनने का सपना था और वे सच भी हुआ. आज से 12 साल पहले में नवीन पटनायक से जुड़ा और उनसे बहुत कुछ सीखा, उन्होंने अपने विजन को आगे बढ़ाने के लिए मेरे ऊपर भरोसा किया था.” पांडियन ने ये भी कहा कि मैंने राज्य की जनता के लिए बहुत मेहनत से काम किया है.
ओडिशा का शपथ ग्रहण समारोह में बदलाव ओडिशा में पहली भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह अब 10 जून से 12 जून के बीच होगा. पार्टी नेता जतिन मोहंती और विजयपाल सिंह तोमर ने रविवार को इसकी पुष्टि की है. मोहंती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिजी होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह को स्थगित किया गया है. बता दें कि पीएम मोदी रविवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में व्यस्त रहेंगे और अगले दिन पार्टी सांसदों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, नवनिर्वाचित सदस्यों की पहली विधायक दल की बैठक अब 11 जून को निर्धारित की गई है. चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि ओडिशा की नई सरकार 11 जून को शपथ लेगी.