दिल्लीदेशफीचर्ड

नई दिल्ली : लोगों को मुफ्त की आदत दिलाने से विकास नहीं होगा..कांग्रेस के आरोपों पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

खबर को सुने

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर मोदी सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X  पर खरगे के आरोपों के जवाब में एक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बार फिर मनगढ़ंत आंकड़ों और फर्जी डेटा को लेकर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है. कांग्रेस के नेता इन तथ्यों की सत्यता की जांच पड़ताल नहीं करते. बस अपनी राय आगे बढ़ा देते हैं. हरदीप सिंह पुरी ने इस दौरान कांग्रेस की मुफ्त गारंटी योजना को भी विकास की दिशा में एक नेगेटिव कदम करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोगों को मुफ्त की आदत दिलाना गलत है. इससे विकास नहीं हो सकता. BJP ने लोगों को योजनाओं का लाभ दिया है. रेवड़ियां नहीं बांटी.” इससे पहले PM मोदी भी अधूरी योजनाओं को लेकर कांग्रेस पर बरसे थे. प्रधानमंत्री ने कहा था, “कांग्रेस को अब समझ आया है कि झूठे वादे करना आसान नहीं है.”

पुरी ने कहा, “आज भारत की GDP औसतन 6.5% से अधिक की दर से बढ़ी है. 2022-23 में बेरोजगारी दर घटकर 3.2% हो गई है. PLFS के अनुसार युवा (15-29 वर्ष की आयु) की बेरोजगारी दर 2017-18 में 17.8% से घटकर 2022-23 में 10% हो गई है.” पुरी ने सवाल उठाया कि खरगे जी को अराजकता जैसी स्थिति कहां दिखाई देती है. उन्हें शायद मालूम हो कि साल 2017-2023 के बीच श्रमिक जनसंख्या अनुपात में करीब 26% की वृद्धि हुई है. वह स्पष्ट रूप से गलत डेटा शेयर कर रहे हैं या उनके सलाहकार झूठ परोस रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को वस्तुओं और वस्तुओं की कीमतों पर झूठी अफवाहें फैलाना बंद करना चाहिए. उन्हें यह जानकर निराशा होगी कि भारत की मुद्रास्फीति दर 2023 में वैश्विक औसत से 1.4 प्रतिशत कम थी। वित्त वर्ष 2024 में मुख्य सेवाओं की मुद्रास्फीति 9 साल के निचले स्तर पर है. आरबीआई को वित्त वर्ष 2025 में 4.5 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2026 में 4.1 प्रतिशत हेडलाइन मुद्रास्फीति की उम्मीद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button