
ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन से पर्दा उठ चुका है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन चरण माझी के नाम पर मोहर लग गई है. वो आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. बुधवार को माझी मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. चर्चा है कि पीएम मोदी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी यूपी, राजस्थान की तरह ओडिशा में भी दो डिप्टी सीएम वाला फॉर्मूला अमल में लाई है. कनक वर्धन सिंह देव और प्रवती परिदा को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. ओडिशा में मंगलवार को हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव मौजूद रहे. पार्टी आलाकमान ने दोनों दिग्गज नेताओं को इसकी जिम्मेदारी जिम्मेदारी सौंपी थी.