
उत्तराखंड में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान भक्ति, सेवा और श्रद्धा का माहौल चरम पर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद अब खानपुर विधायक उमेश कुमार ने भी हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया।
रविवार सुबह इस भक्ति यात्रा की शुरुआत हरिद्वार के हर की पौड़ी से हुई, जहां आसमान से बम-बम भोले के जयघोष के बीच कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की गई। इसके पश्चात लक्सर तथा विधायक क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में भी फूलों की वर्षा की गई।
विधायक उमेश कुमार ने कहा,
“हर साल 5 करोड़ से अधिक शिवभक्त कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं। कुछ उपद्रवियों के कारण पूरे सनातन समाज को दोष देना गलत है। जो कानून तोड़ेंगे, उन्हें सज़ा मिलेगी, लेकिन करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था और सम्मान बना रहना चाहिए।”
उल्लेखनीय है कि उमेश कुमार ऐसे पहले विधायक हैं जो प्रतिवर्ष हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों का स्वागत करते हैं। उनकी धार्मिक आयोजनों के प्रति निष्ठा और सभी धर्मों के प्रति सम्मान का भाव समाज को एकजुट रखने के प्रयासों में परिलक्षित होता है।
श्रद्धालुओं की संख्या में ऐतिहासिक वृद्धि
इस वर्ष कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। प्रारंभ में प्रतिदिन जहां करीब 5 लाख कांवड़िये हरिद्वार पहुंच रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा रोजाना 35–40 लाख तक पहुंच गया है। अब तक कुल 1.57 करोड़ शिवभक्त हरिद्वार आ चुके हैं। डाक कांवड़ की शुरुआत के बाद यह संख्या और तेज़ी से बढ़ रही है।
सुरक्षा और प्रबंधन चाक-चौबंद
श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है। शहर के बाहर विशेष पार्किंग व्यवस्था की गई है, जबकि ड्रोन और सीसीटीवी की मदद से पूरे मेला क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।