मौसमविदेश

अमेरिका में फ्लैश फ्लड का कहर: टेक्सास में 13 की मौत, समर कैंप की 20 लड़कियां लापता

खबर को सुने

टेक्सास | 4 जुलाई 2025 | इंटरनेशनल डेस्क टेक्सास के हिल कंट्री इलाके में रातोंरात हुई मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। ग्वाडालूप नदी के उफान में बहने से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक निजी समर कैंप की 20 से ज्यादा लड़कियां लापता हैं।


🔴 क्या हुआ?

  • कर्विल काउंटी में 10 इंच से ज्यादा बारिश सिर्फ 8 घंटे में हुई।
  • ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 2 घंटे में 22 फीट तक चढ़ा।
  • बाढ़ की चपेट में आया कैंप मिस्टिक — एक प्राइवेट क्रिश्चियन गर्ल्स समर कैंप।
  • 23 लड़कियां लापता, बचाव कार्य जारी।

🚁 बचाव अभियान तेज

नेशनल गार्ड, लोकल शेरिफ डिपार्टमेंट, और फायर रेस्क्यू टीमें हेलिकॉप्टर व नावों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।
लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने सार्वजनिक अपील की है— “लापता बच्चियों की सलामती के लिए दुआ करें।

कैंप मिस्टिक के संचालकों ने माता-पिता को ईमेल के जरिए जानकारी दी कि जिन बच्चों का पता चला है, उनके परिवारों से संपर्क किया गया है। फिलहाल कैंप में बिजली, पानी और संचार व्यवस्था ठप है।


📸 सोशल मीडिया पर अपीलों की बाढ़

परिजन फेसबुक व इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने प्रियजनों की तस्वीरें और लोकेशन शेयर कर रहे हैं।
एक महिला ने लिखा — “मेरी बेटी और उसके बच्चे हंट में केबिन में हैं, कल रात से संपर्क नहीं हो पा रहा।


⚠️ बाढ़ की चेतावनी और प्रशासन की चूक

कर्विल काउंटी जज रॉब केली ने माना कि इस स्तर की बाढ़ की अभूतपूर्व आशंका नहीं थी, और अलर्ट सिस्टम प्रभावी नहीं रहा
उन्होंने कहा — “यह घाटी अमेरिका की सबसे खतरनाक फ्लड वैलीज में से एक है, लेकिन हालात हमारे अनुमान से परे थे।


🌪️ अन्य राज्यों में भी असर

  • न्यू जर्सी: प्लेनफील्ड में तूफान के चलते पेड़ गिरने से 2 लोगों की मौत।
  • कंफर्ट, केंडल काउंटी: नदी के बहाव का असर दूसरे जिलों में भी दिखने लगा है। शेरिफ ऑफिस ने निचले इलाकों को खाली करने की चेतावनी जारी की है।

🛑 सरकारी प्रयास

टेक्सास गवर्नर ग्रेग एबॉट ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित जिलों में आपदा राहत टीमों और संसाधनों को सक्रिय कर दिया है। कर्विल, हंट, इंग्राम जैसे इलाकों में रेस्क्यू और रिलीफ कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button