
पूर्वी लद्दाख सीमा पर देपसांग और डेमचोक पॉइंट से सेनाओं के पीछे हटने की प्रक्रिया पूरा हो चुका है. सूत्रों के मुताबिक, दोनों पॉइंट से भारत-चीन के सेनाओं की टुकड़ी की पूरी तरह से वापसी हो चुकी है. गुरुवार को दीपावली के दिन सैनिकों में मिठाइयां बांटी जाएंगी. इसके बाद जल्द ही इन दोनों पॉइंट पर भारतीय सेना पेट्रोलिंग शुरू करेगी.
इस दौरान लोकल कमांडर लेवल की बातचीत चलती रहेगी. इससे पहले एक बयान में रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि भारत और चीन 28-29 अक्टूबर तक LAC पर सैन्य वापसी की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे. देपसांग और डेमचोक से पीछे हटने की जानकारी 18 अक्टूबर को सामने आई थी. इसमें बताया गया था कि यहां से दोनों सेनाएं अप्रैल 2020 से पहली की स्थिति में वापस लौटेंगी. साथ ही उन्हीं क्षेत्रों में गश्त करेंगी, जहां अप्रैल 2020 से पहले किया करती थीं.
भारत और चीन की सेनाएं शुक्रवार 25 अक्टूबर से पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटनी शुरू हुई थीं. डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा लिए. बख्तरबंद गाड़ियां और मिलिट्री डिवाइसेस भी पीछे ले जाए गए. पहले दिन 40 से 50% डिसइंगेजमेंट हुआ. इसके बाद मंगलवार तक 90% डिसइंगेजमेंट पूरा हो चुका था.
बुधवार को देपसांग और डेमचोक पर डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया. डिसइंगेजमेंट के लिए भारत और चीन के लोकल कमांडर हर सुबह हॉटलाइन पर बात करते रहे. इसमें तय किया जाता था कि हर दिन कौन सी प्रक्रिया करनी है. फिलहाल आपसी विश्वास और भरोसे के आधार पर ये काम किया जा रहा है.