
देहरादून, 21 जुलाई 2025 (सू.वि.) – पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद 4 नन्ही बेटियों की मां प्रिया को ऋण बीमा क्लेम नहीं मिलने और नो ड्यूज न दिए जाने पर जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीएसएल बैंक, राजपुर रोड शाखा को सील कर दिया है। साथ ही नीलामी की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
प्रिया के पति विकास कुमार ने सीएसएल फाइनेंस लिमिटेड से ₹6.50 लाख का गृह ऋण लिया था, जिसकी बीमा प्रीमियम भी कट चुकी थी। ऋण बीमा के अंतर्गत मृत्यु के बाद ऋण स्वतः समाप्त होना चाहिए था, लेकिन बैंक व इंश्योरेंस कंपनी द्वारा क्लेम न देने के साथ-साथ घर के दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए।
व्यथित प्रिया ने जिलाधिकारी सविन बंसल से की थी गुहार
11 जुलाई 2025 को विधवा प्रिया ने डीएम से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई थी। प्रिया का आरोप था कि बैंक द्वारा उन्हें पिछले एक वर्ष से प्रताड़ित किया जा रहा है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक प्रबंधक की आरसी ₹6.50 लाख की राशि पर काटी और नियमानुसार एक सप्ताह का समय दिया।
बैंक द्वारा आदेशों की अवहेलना पर कड़ी कार्रवाई
निर्धारित समय सीमा में बैंक द्वारा कोई सहयोग न मिलने और नो ड्यूज न जारी करने पर प्रशासन ने बैंक शाखा को सील कर दिया है। सीएसएल फाइनेंस व संबद्ध इंश्योरेंस कंपनी टाटा एआईए पर अब कानूनी कार्रवाई भी संभावित है।
मृतक आश्रितों के शोषण पर जीरो टॉलरेंस नीति
जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन जनहित के मामलों में सख्त रुख अपना रहा है। मृतक आश्रितों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के शोषण पर अब प्रशासन पूरी सख्ती से नकेल कस रहा है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि “बीमा क्लेम के बावजूद यदि कोई संस्था पीड़ित को न्याय से वंचित करती है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।”
जनहित में प्रशासन का सख्त संदेश
इस कार्रवाई से न सिर्फ अन्य संस्थाओं को चेतावनी मिली है, बल्कि आम जनता में भी प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिला प्रशासन की जनहित में लगातार सख्त और ठोस कार्रवाई की श्रृंखला जारी है।