
नई दिल्ली। सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के महज 7 दिन में ही फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट निकाल लिया है और कमाई के मामले में ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 425 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
भारत में कमाई का सफर
14 अगस्त को रिलीज हुई ‘कुली’ का भारत में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफर रहा। ट्रेड ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने एक हफ्ते में ही 222.5 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन कर लिया है।
- पहले दिन: 65 करोड़
- दूसरे दिन: 54.75 करोड़
- तीसरे दिन: 39.5 करोड़
- चौथे दिन: 35.25 करोड़
- पांचवे दिन: 12 करोड़
- छठे दिन: 9.5 करोड़
- सातवें दिन: 6.5 करोड़
इस तरह भारत में फिल्म की नेट कमाई 200 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। वहीं इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 155.8 करोड़ दर्ज किया गया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में धमाल
भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के साथ ही ‘कुली’ ने ओवरसीज मार्केट में भी जबरदस्त पकड़ बनाई है। तमिल और हिंदी बेल्ट के साथ-साथ विदेशी बाजारों में भी दर्शकों का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी का नतीजा है कि फिल्म ने केवल एक हफ्ते में 425 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कमा लिया है।
वॉर 2 को दी कड़ी टक्कर
यशराज फिल्म्स की बिग बजट एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर जहां काफी चर्चा थी, वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ ने उसे कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि रजनीकांत की स्टार पावर और फिल्म की मास एंटरटेनमेंट अपील की वजह से ‘कुली’ को देशभर के दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
क्या बनाएगी नया रिकॉर्ड?
फिल्म ने पहले हफ्ते की कमाई में ही साबित कर दिया है कि यह 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बनने जा रही है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म आने वाले दिनों में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर नया कीर्तिमान बना पाएगी।