यूपी विधान सभा का मानसून सत्र चल रहा है। सदन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली और इसपर सदन में खूब ठहाके गूंजे। काफी देर तक हंसी मजाक का माहौल चलता रहा। सदन में शिवपाल यादव ने सीएम योगी से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओ म प्रकाश राजभर को मंत्रिमंडल में शामिल करने का आग्रह किया। सदन में जोरदार ठहाका लगा।
कितना पारिवारिक माहौल है….
उत्तर प्रदेश की विधानसभा अलग लेवल पर चल रही है.pic.twitter.com/zb3agYIG7q
— Gaurav Shyama Pandey (@Gauraw2297) August 11, 2023
शिवपाल यादव ने कहा “माननीय मुख्यमंत्री जी, कृपया जल्दी से राजभर जी को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दीजिए नहीं तो वह फिर से हमारे पक्ष में आ जाएंगे।” बता दें कि ओम प्रकाश राजभर, जो योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में एनडीए के साथ थे, उन्होंने इस साल फिर से पक्ष बदलने के लिए 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव के साथ गठबंधन किया था।
योगी आदित्यनाथ शिवपाल सिंह यादव की टिप्पणी पर अपनी हंसी नहीं रोक सके, लेकिन तुरंत ही उन्होंने अखिलेश यादव का जिक्र करते हुए कहा, “अगर आपने सत्ता में रहते हुए अपने भतीजे को कुछ सिखाया होता तो किसानों को बड़ा फायदा होता लेकिन भतीजा आपकी बात सुनने को तैयार ही नहीं है।”
इसपर शिवपाल ने चुटकी लेते हुए कहा, ”हमने तो भतीजे को खूब पढ़ाया तभी तो इंजीनियर और यूपी के मुख्यमंत्री बन गए।” चाचा शिवपाल का इतना कहना था कि इस मजाक में अखिलेश यादव भी शामिल हो गए और उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री को भी कुछ शिक्षा देनी चाहिए. कृपया उससे ट्यूशन ले लें