
देहरादून, 29 अगस्त (सू.ब्यूरो) : मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र की चतुर्थ जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में पुस्तकालय से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने कहा कि अधिक से अधिक बच्चे पुस्तकालय का लाभ उठा सकें, इसके लिए रविवार को भी दून पुस्तकालय को खुला रखा जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि पुस्तकालय में नियमित रूप से विदेशी भाषा सीखने के कार्यक्रम चलाए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार की दिशा में लगातार काम कर रही है, ऐसे में विदेशी भाषाओं की शिक्षा उन्हें और अधिक अवसर उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर 1 से 9 नवम्बर तक ‘रजत जयंती सप्ताह’ के दौरान पुस्तकालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बाल वर्ग से लेकर आम जनता तक के लिए गतिविधियां
बैठक में जानकारी दी गई कि दून पुस्तकालय द्वारा विभिन्न आयु वर्गों के लिए नियमित रूप से गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
- बाल वर्ग के लिए भाषा ज्ञान, नाटक, कहानी, पर्यावरण और संस्कृति जैसे विषयों पर कार्यक्रम कराए गए।
- युवाओं के लिए पर्यावरण, साहित्य, भाषा, इतिहास और संस्कृति से जुड़े आयोजन किए गए।
- आम जनता के लिए समाज और मानसिक स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, उपभोक्ता संरक्षण और कानून, वास्तुकला व बदलाव, पहाड़ों में खेती का उजड़ना आदि विषयों पर चर्चाएं और कार्यक्रम आयोजित किए गए।
गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रो. बी. के. जोशी, सुभाष कुमार, एस. के. मट्टू और एन. रविशंकर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।(सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग)



