New Delhi: केंद्र सरकार ने देश में बढ़ते साईबर अपराध को लेकर उपभोक्ताओं को चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी खासतौर पर सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन यूजर्स के लिए जारी की गई है. सरकार की साईबर सुरक्षा एजेंसी Cert-in यानी कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पांस टीम ने इस संबंध में स्पेशल अलर्ट जारी किया है. जाहिर है अगर आप सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ये चेतावनी आप के लिए भी है. Cert-in ने गैलेक्सी-23 और अन्य सैमसंग मोबाइल हैंडसेट को लेकर ये चेतावनी जारी की है. पिछले कुछ समय से ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं.
आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि एंड्रॉयड फोन सुरक्षित होते हैं लेकिन अब हैकर्स ने ऐसे स्मार्टफोन को भी हैक करने की तरकीब निकाल ली है. यही वजह है कि स्मार्टफोन कंपनियां समय-समय पर अपडेट वर्जन के मोबाइल लॉन्च करती रहती हैं, इसके बावजूद हैकर्स आमलोगों के फोन के लिए नई चुनौतियां पैदा करते रहते हैं. सैमसंग मोबाइल की सीरीज में सुरक्षा संबंधी कई खामियां पाई गई हैं. Cert-in की जारी चेतावनी के मुताबिक अटैकर्स बहुत आसानी से सैमसंग मोबाइल के संवेदनशील डाटा हैक कर सकते हैं. 13 दिसंबर को जारी हुई Cert-in की एडवाइजरी में बताया गया है कि अटैकर्स चाहे तो आपके सिम का पिन भी उड़ा सकते हैं.