काठमांडू: नेपाल में बीती रात आए भूकंप ने भीषण तबाही मचाई है। अब तक मरने वालों की संख्या 72 पहुंच गई है। जाजरकोट में मलबों से 36 शव निकाले जा चुके हैं। रूकुम पश्चिम जिले में अब तक 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। भूकंप प्रभावित इलाकों का दौरा करने के लिए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ खुद हेलिकॉप्टर से रूकुम और जाजरकोट की तरफ जाने वाले हैं।
Nepal: Death toll jumps to 70 after strong earthquake
Read @ANI Story | https://t.co/e1TCzfvGr9#NepalEarthquake #earthquake #Nepal pic.twitter.com/xY8BEM2zMS
— ANI Digital (@ani_digital) November 4, 2023
बता दें कि नेपाल में इस तेज भूकंप के कारण अब तक 69 लोगों की जान जा चुकी है जबकि भारी संख्या में लोग घायल हैं. हालांकि, मौतों का आंकड़ा और बढ़ सकता है. भूकंप के कारण कई मकान जमींदोज हो गए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी दी है. जजरकोट जिले में 34 लोगों की मौत हुई है जबकि कई घायल हैं. वहीं, रुकुम जिले में 36 लोगों के मौत की पुष्टि की गई है. बता दें कि जजरकोट की आबादी 1 लाख 90 हजार है. यहां काफी नुकसान की खबर है. राहत बचाव कार्य शुरू हो गया है. नेपाल के पीएम पुष्प दहल प्रचंड ने घटना पर दुख जताया है.