
देहरादून, 29 जुलाई। जिले के कुठालगेट क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए चार भारी वाहन सीज कर दिए हैं। प्रशासन ने मौके से जेसीबी, पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को जब्त किया और कुल ₹7.20 लाख का अर्थदंड लगाया है। साथ ही संबंधित वाहन स्वामियों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं।
DM के निर्देश पर मौके पर पहुंची टीम
यह कार्रवाई जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर की गई। अवैध खनन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम मसूरी की अगुवाई में राजस्व, पुलिस और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साइट पर छापा मारा। टीम ने मौके पर ही जेसीबी और पोकलैंड मशीन को सील कर दिया, जबकि दो पिकअप वाहनों को कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा किया गया।
लगातार हो रही थी अवैध खनन की शिकायतें
कुठालगेट के समीप निर्माण कार्य के दौरान खनिज संसाधनों का अवैध दोहन किए जाने की लगातार शिकायतें प्रशासन को मिल रही थीं। जिलाधिकारी ने त्वरित जांच के निर्देश दिए, जिसके बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि खनन माफियाओं के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
प्रशासन की चेतावनी – खनन कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि अवैध खनन में लिप्त पाए जाने पर न केवल भारी आर्थिक दंड लगाया जाएगा, बल्कि वाहनों की जब्ती और मुकदमा दर्ज करने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। डीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि वे क्षेत्र में नियमित निगरानी और सघन निरीक्षण जारी रखें ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सके।