Dehradun : 24 जून को लगेगा रोजगार मेला, 2100 पदों पर भर्ती, 56 कम्पनियां लेंगी भाग
Employment fair will be held in Dehradun on June 24, recruitment for 2100 posts, 56 companies will participate
देहरादून : उत्तराखंड में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है कि सेवायोजन कार्यालय देहरादून में 24 जून को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने अवगत कराया है कि, कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून द्वारा कार्यालय परिसर में 24 जून को प्रातः 10:00 बजे से जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिये वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
रोजगार मेले में 56 कंपनियों प्रतिभाग कर रहे हैं, जिसमे 2100 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। उन्होने अवगत कराया कि रोजगार मेले में प्रतिभागी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों का पूर्व पंजीकरण कार्यालय परिसर में 08 जून 2023 को प्रातः 10:00 बजे से आरम्भ की गई है।
रोजगार मेले के माध्यम से टेक्नीशियन, मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर, मार्केटिंग अकाउंटेंट, ड्राइवर, सिक्योरिटी गार्ड, डिलीवरी पार्टनर, रिक्रूटमेंट टीम लीडर, सेल्स मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट मैनेजर, डेवलपमेंट मैनेजर, सेल्स एक्जीक्यूटिव समेत अलग-अलग पदों को भरा जाएगा।
अभ्यर्थी अपने साथ अनिवार्य रूप से अपना बायोडाटा मूल प्रमाण पत्रों, उनकी छायाप्रति, इस कार्यालय में पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट फोटो एवं आईडी प्रूफ लाना सुनिश्चित करें। वृहद रोजगार मेले में प्रतिभागी कम्पनियों एवं रिक्तियों की संख्या घट या बढ़ सकती है।