देशफीचर्ड

नई दिल्ली : राष्ट्रपति भवन अगले माह एक दिसंबर से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन के लिए खुला रहेगा

खबर को सुने

राष्ट्रपति भवन 01 दिसंबर, 2022 से सप्ताह में पांच दिन जनता के दर्शन हेतु खुला रहेगा। राष्ट्रपति भवन का दौरा बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) को प्रतिदिन पांच समय स्लॉट – अर्थात् 1000-1100 पूर्वाह्न, 1100-1200 पूर्वाह्न 1200-1300 अपराह्न, 1400-1500 अपराह्न और 1500-1600 अपराह्न में उपलब्ध होगा।

राष्ट्रपति भवन के दौरे के अतिरिक्त आगन्तुक सप्ताह में छह दिन मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर में जा सकते हैं।

प्रत्येक शनिवार को आगन्तुक प्रातः 0800 बजे से 0900 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं। राजपत्रित अवकाश होने पर अथवा राष्ट्रपति भवन द्वारा अधिसूचित होने पर यह समारोह शनिवार को नहीं होगा।

वेबसाइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर आगन्तुक अपने स्लॉट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button