
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जब-जब कोई कमिटमेंट करते हैं तो उसे वक्त पर पूरा भी करते हैं. बीते दिनों सलमान खान ने ये ऐलान किया था कि 23 अक्टूबर यानी आज वह टाइगर 3 का गाना ‘लेके प्रभु का नाम’ रिलीज करने जा रहे हैं. अपने वादे के मुताबिक सलमान खान ने टाइगर 3 का ये गाना आउट कर दिया है. गाने ने रिलीज के साथ इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. सलमान खान के चाहनेवालों को इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. गाने में सलमान खान और कैटरीना कैफ की सिजलिंग कैमिस्ट्री एक बार फिर से लोगों को पसंद आ रही हैं. सलमान संग कैटरीना का डांस टाइगर की पुरानी फ्रेंचाइजी की याद दिला रहे हैं.
Hope you like the song…#LekePrabhuKaNaam OUT NOW https://t.co/QsSZ9WYudy #Tiger3 arriving in cinemas on 12th November. Releasing in Hindi, Tamil & Telugu. #KatrinaKaif | @emraanhashmi | #ManeeshSharma | @yrf | @ipritamofficial | @OfficialAMITABH |…
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) October 23, 2023
गाने की लोकेशन काफी शानदार है. जब-जब पर्दे पर सलमान-कैटरीना की जोड़ी आती है, तब-तब इनकी फिल्म धमाल मचाती है. टाइगर और जोया का ये अंदाज फैंस को ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ गाने की भी याद दिला रहा है. गाने का म्यूजिक काफी शानदार है. वहीं इसे अरिजीत सिंह ने गाया है. यकिनन ये गाना अब सबकी जुबान पर छाने वाला है. टाइगर 3 के पहले गाने के रिलीज होने के बाद दर्शकों को टाइगर फ्रैंचाइजी के पुराने गाने माशा अल्लाह और स्वैग से स्वागत वाली फील आ रही है. हालांकि इन दोनों के मुकाबले लेके प्रभु का नाम थोड़ा फीका नजर आ रहा है. गाने के लोकेशन से लेकर कपड़ों तक में पुराने गानों की झलक देखने को मिल रहा है. इसके अलावा सलमान-कैट के अंदाज में भी पुरानी झलक साफ नजर आ रही है.