
मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यस बैंक से जुड़े 400 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स के मालिक के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई पुलिस की एक टीम ने मंगलवार को लंदन से आने के बाद 67 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक अजीत मेनन को पकड़ लिया था. उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि मेनन को बृहस्पतिवार की सुबह मुंबई लाने के बाद एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 15 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार मेनन कॉक्स एंड किंग्स के मालिक अजय पीटर केरकर का सहयोगी है. अधिकारी ने बताया कि 400 करोड़ रुपये के यस बैंक धोखाधड़ी मामले में एजेंसी की जांच के दौरान मेनन ईओडब्ल्यू के रडार पर आया, जिसमें बैंक से ऋण लेने के बाद पैसे का कथित तौर पर हेरफेर किया गया था.