
नई दिल्ली, 18 सितंबर 2025: देशभर के टू-व्हीलर खरीदारों के लिए राहत भरी खबर है। जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में इंजन चालित दोपहिया वाहनों पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इसका सीधा असर बुलेट, पल्सर, अपाचे से लेकर स्कूटी-जुपिटर तक पर पड़ेगा। कंपनियों ने ऐलान किया है कि टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को दिया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड 350 सीसी बाइक्स 22,000 रुपये तक सस्ती
रॉयल एनफील्ड ने कहा कि उसकी 350 सीसी सीरीज — क्लासिक 350, बुलेट 350, मेटियोर 350, हंटर 350 और गोअन क्लासिक 350 — अब 22,000 रुपये तक सस्ती होगी।
- कंपनी ने स्पष्ट किया कि 350 सीसी से ऊपर की बाइक्स की कीमतें भी नई जीएसटी दरों के हिसाब से संशोधित होंगी।
- रॉयल एनफील्ड का कहना है कि इससे उसकी बाइक्स और ज्यादा अफोर्डेबल बनेंगी।
यामाहा: R15 और MT15 पर 17,500 रुपये की कटौती
यामाहा मोटर इंडिया ने भी घोषणा की कि 22 सितंबर से सभी मॉडलों की कीमत घटेगी।
- R15, MT15, FZ सीरीज, Aerox 155, RayZR और Fascino स्कूटर की कीमतें 17,500 रुपये तक कम होंगी।
- चेयरमैन इटारू ओटानी ने कहा कि जीएसटी सुधार समय पर आया है और इससे त्योहारों के सीजन में डिमांड बढ़ेगी।
TVS: अपाचे और जुपिटर भी सस्ते
TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिलें — Apache, Ronin, Raider, Sport — और स्कूटर Ntorq, Jupiter, Zest की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है।
- हालांकि, कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रिक मॉडल्स (iQube, Orbitor और TVS X) की कीमतों में बदलाव नहीं होगा क्योंकि EV पर टैक्स दरें समान हैं।
बजाज: टू-व्हीलर 20,000 रुपये तक, थ्री-व्हीलर 24,000 तक सस्ते
बजाज ऑटो ने कहा कि उसके सभी मॉडल्स, जिनमें Pulsar और KTM भी शामिल हैं, की कीमतें 20,000 रुपये तक घटेंगी।
- कंपनी ने यह भी बताया कि उसके थ्री-व्हीलर वाहनों पर 24,000 रुपये तक की कटौती होगी।
डीलरों की मानें तो बुकिंग दोगुनी
दक्षिणी दिल्ली के पशुपति मोटर्स के डीलर सतवीर सिंह ने बताया,
“हर ग्राहक अब 22 सितंबर के बाद ही डिलीवरी चाहता है ताकि जीएसटी कटौती का फायदा मिले। हमारी बुकिंग दोगुनी हो गई है। अनुमान है कि इस त्योहारी सीजन में बिक्री रिकॉर्ड तोड़ेगी।”
उनके अनुसार, लॉन्ग टर्म में 20% तक ग्रोथ संभव है।
ग्राहकों को 6,000 से 22,000 रुपये तक फायदा
नई टैक्स दरों का असर मॉडल और कंपनी पर निर्भर करेगा।
- छोटे स्कूटर और एंट्री लेवल बाइक: 6,000 से 10,000 रुपये तक सस्ते
- मिड-रेंज बाइक: 12,000 से 17,000 रुपये तक सस्ते
- हाई-कैपेसिटी बाइक्स (350cc+): 22,000 रुपये तक सस्ते
त्योहारी सीजन में जोरदार डिमांड का अनुमान
ऑटो इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह कदम त्योहारी सीजन की बिक्री को दोगुना कर देगा। पहले से ही मंदी झेल रही टू-व्हीलर इंडस्ट्री को जीएसटी सुधार से बड़ी राहत मिलेगी।